मुजफ्फरनगर (उप्र), 6 सितंबर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार शाम एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किये जाने के बाद दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसमें कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
कोतवाली थाना क्षेत्र के बननगर गांव में छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी तभी कुछ युवकों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद उन युवकों और एक अन्य समूह के बीच झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव करना किया. यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने एक समान शादी की उम्र, तलाक, गुजारा भत्ता, उत्तराधिकार की याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्तियों में से कुछ की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.