नयी दिल्ली, 22 मई दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम की नीलामी के अगले दौर के संचालन के लिये सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएसटीसी लिमिटेड को नीलामीकर्ता चुना है। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, दूरसंचार विभाग ने इस संबंध में एमएसटीसी को आशय पत्र जारी किया है।
उन्होंने कहा कि एमएसटीसी लिमिटेड को स्पेक्ट्रम की ई-नीलामी के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने और विकसित करने में लगभग दो महीने लग सकते हैं। अत: इस कारण सितंबर या अक्टूबर की शुरुआत में स्पेक्ट्रम के लिये बोली लगाने की शुरुआत हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार, "आज खुली वित्तीय बोलियों में पात्र पाये जाने के बाद एमएसटीसी लिमिटेड को नीलामीकर्ता के रूप में चुना गया है।’’
एमएसटीसी ने 2015 की शुरुआत में कोयले की नीलामी करवायी थी। यह नीलामी उच्चतम न्यायालय द्वारा सितंबर 2014 में कोयला खदानों के हुए आवंटन को रद्द करने के बाद आयोजित किया गया था।
कंपनी केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों के लिये नीलामी करवाती रही है। यह पहली बार है जब स्पेक्ट्रम नीलामी को संभालने के लिये एमएसटीसी का चयन किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)