देश की खबरें | बच्चों को अवसाद में ना आने दें उनमें उत्साह का संचार करें: देवनानी

जयपुर, 28 फरवरी राजस्‍थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कोटा में विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को अवसाद में ना आने दें और उनमें सदैव उत्साह का संचार करें।

देवनानी बुधवार को यहां एक निजी कॉलेज में आयोजित युवा संसद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा सपने देखें, अपना लक्ष्य तय करें और उसी के अनुरूप अपने जीवन को बनाने का प्रयास करें।

देवनानी ने कहा कि बच्चों को उनकी रुचि के अनुकूल ही विषय दिलाये जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि कानून कैसे बनता है, युवा संसद में शामिल नौजवान उस प्रणाली को समझें।

विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों में समन्वय होना चाहिए, इसके लिए दोनों तरफ लोकतंत्र की समझ और सोच की आवश्यकता होती है।

एक अन्य कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि बच्‍चों द्वारा किये गये नवाचारों को समाज के सामने लाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत को विश्‍व की महाशक्ति बनाने के लिए वैज्ञानिक दृष्टि से कार्य करने की आवश्यकता है।

विज्ञान भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विज्ञान की प्रतिभाओं को निखारने का आह्वान किया।

दिलावर ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में शोध करने के लिए लोग आगे आएं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)