WTC Final 2023: फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- इंग्लैंड में महसूस नहीं होता लेकिन पता चल जाता है कि आक्रमण कब करना है

मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के साथ इतने वर्षों में वह आंकड़ों और डाटा पर काफी ध्यान देते हैं. रोहित को लगता है कि ‘द ओवल’ में सफलता हासिल करने वाले पूर्व खिलाड़ियों के स्कोर बनाने के ‘पैटर्न’ को जानना बुरा विचार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनका (सफल खिलाड़ियों) अनुकरण करने की कोशिश नहीं करूंगा लेकिन उनके रन बनाने के ‘पैटर्न’ को जानना अच्छा होगा.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

लंदन: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उपमहाद्वीप से बाहर अपना एकमात्र टेस्ट शतक 2021 में ‘द ओवल’ (The Oval) में बनाया था और उनका कहना है कि इंग्लैंड (England) की परिस्थितियों में बल्लेबाज के तौर पर कोई भी क्रीज पर सहज महसूस नहीं करता लेकिन उसे पता चल जाता है कि प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ कब आक्रामकता बरतनी है. आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले भारतीय कप्तान को लगता है कि इंग्लैंड की पिचों पर कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

रोहित ने रविवार को यहां आईसीसी के एक कार्यक्रम ‘आफ्टरनून विद टेस्ट लीजेंड्स’ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आमतौर पर बल्लेबाज के लिये इंग्लैंड में काफी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होती हैं. जब तक आप चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहते हो, तब तक आपको सफलता मिलती है.’’ Team India In New Avatar: प्रैक्टिस सेशन के दौरान नए अवतार में नजर आई टीम इंडिया, फाइनल मुकाबले के लिए जमकर बहा रहे पसीना (See Pics)

रोहित 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट में भारत में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे थे. पैट कमिंस, रॉस टेलर और इयान बेल के साथ बैठे भारतीय कप्तान ने अपने निजी अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘2021 में मुझे एक चीज महसूस हुई कि आप कभी भी क्रीज पर जमते नहीं हो और फिर मौसम बदलता रहता है. आपको लंबे समय तक ध्यान लगाये रखना होता है और फिर आपको पता चल जाता है कि अब गेंदबाजों को धुनने का समय आ गया है. सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आपको क्रीज पर जाकर समझना होता है कि आपकी मजबूती क्या है.’’

मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के साथ इतने वर्षों में वह आंकड़ों और डाटा पर काफी ध्यान देते हैं. रोहित को लगता है कि ‘द ओवल’ में सफलता हासिल करने वाले पूर्व खिलाड़ियों के स्कोर बनाने के ‘पैटर्न’ को जानना बुरा विचार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनका (सफल खिलाड़ियों) अनुकरण करने की कोशिश नहीं करूंगा लेकिन उनके रन बनाने के ‘पैटर्न’ को जानना अच्छा होगा. मैंने पाया कि ओवल में स्क्वायर बाउंड्री काफी तेज लगती हैं.’’

पिछले एक दशक से एक से दूसरे प्रारूप में खेलने के लिए खुद को ढालने वाले रोहित जानते हैं कि यह मुश्किल होता है लेकिन वह इस चुनौती और जरूरत के अनुसार अपनी तकनीक में बदलाव करने की खुद की काबिलियत का आनंद लेते हैं. रोहित ने कहा, ‘‘प्रारूप बदलना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण कारक है. आप कई प्रारूपों में खेलते हो. मानसिक रूप से आपको बदलने के अनुकूलित होना चाहिए और अपनी तकनीक में फेरबदल करना चाहिए. आपको मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

\