चंडीगढ़ से घरेलू यात्री उड़ानें शुरू
जियो

चंडीगढ़, 25 मई चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार को घरेलू उड़ानों की शुरुआत हो गयी।

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते पिछले दो महीनों से देश में हवाई यात्रा सेवाएं बंद थीं।

हवाई अड्डे ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं तैयार की हैं। इनमें सामाजिक दूरी और सख्त थर्मल स्क्रीनिंग शामिल हैं।

सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों को यात्रियों के साथ किसी भी शारीरिक संपर्क से बचाने के लिए विशेष पारदर्शी ड्रेस दिए गए हैं।

चंडीगढ़ हवाई अड्डे ने सोमवार से कुल 13 घरेलू उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू करने की घोषणा की थी।

मोहाली जिला प्रशासन ने रविवार को कहा था कि पंजाब जाने वाले सभी हवाई यात्रियों की चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कोविड-19 जांच की जानी चाहिए और उसके बाद 14 दिनों का अनिवार्य पृथक-वास घर में होना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)