मुंबई, तीन दिसंबर वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300.98 अंक चढ़कर 80,549.06 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 101.85 अंक की बढ़त के साथ 24,377.90 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। आईटीसी, भारती एयरटेल, सन फार्मा और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 238.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,588.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)