देश की खबरें | दिल्ली के कृष्णा नगर में घर से गहने चुराने के आरोप में घरेलू सहायिका गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 13 जून दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक घर से नकदी और कीमती सामान चोरी करने के आरोप में 23 वर्षीय एक घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रूबी के रूप में हुई है और वह उत्तराखंड के देहरादून से पकड़ा गई है।

पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर की निवासी करमजीत कौर ने 10 जून को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी घरेलू सहायिका ने कमरे की सफाई करते समय आभूषण और नकदी से भरा एक बैग चुरा लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "जांच शुरू की गई और एक टीम ने पाया कि आरोपी 26 मई को कौर को कमरे से बाहर जाने के लिए कहकर अलमारी तक पहुंची।"

उन्होंने बताया कि घरेलू सहायिका नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गई और चोरी हुई चीजों में एक लाख रुपये नकद, हीरे के टॉप्स, सोने की अंगूठियां, झुमके, चूड़ियां, चेन और चांदी के सामान शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने रूबी की संलिप्तता की पुष्टि करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और उसे भंडारी बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया, "उसकी गिरफ्तारी के बाद, शिकायतकर्ता से संबंधित कुल 84,000 रुपये नकद, सोने की चेन, सोने की अंगूठी और दो मेडिकल कार्ड बरामद किए गए।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)