क्या BJP के पास अपनी कोई प्रतिभा नहीं है: मिलिंद देवरा के इस्तीफे पर सुप्रिया सुले ने किया सवाल

शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मखौल उड़ाया और पूछा कि क्या उसके पास अपनी कोई प्रतिभा नहीं है.

Photo Credits ANI

मुंबई, 14 जनवरी : शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मखौल उड़ाया और पूछा कि क्या उसके पास अपनी कोई प्रतिभा नहीं है.

उनका यह बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने की पृष्ठभूमि में आया है. ऐसी अटकलें हैं कि देवरा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं जिसका भाजपा से गठबंधन है. यह भी पढ़ें : Milind Deora Joins Shiv Sena: मिलिंद देवड़ा का बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस सिर्फ मोदी का विरोध करना चाहती है, देखें VIDEO

इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कांग्रेस के नेताओं के पाला बदलकर सत्तारूढ़ दल में जाने के स्पष्ट संदर्भ में कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल, कांग्रेस पार्टी बनते जा रहे हैं. उन्होंने पूछा, ‘‘मैं पूछती हूं कि क्या भाजपा में कोई प्रतिभा नहीं है. भाजपा के उन कार्यकर्ताओं का क्या जिन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की है.’’

Share Now

\