द्रमुक सांसद ए. राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से माफी मांगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. द्रमुक सांसद ए. राजा ने कथित रूप से के. पलानीस्वामी की दिवंगत मां के बारे में की गई टिप्पणियों के लेकर मुख्यमंत्री से माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी बातों का ''गलत मतलब'' निकाला गया और उसे ''तोड़-मरोड़कर'' पेश किया गया।

तमिलनाडु मुख्यमंत्री (Photo Credit: PTI)

उद्गमंडलम (तमिलनाडु), 29 मार्च:  द्रमुक सांसद ए. राजा (DMK MP A.K. King) ने कथित रूप से के. पलानीस्वामी (K. Palaniswami) की दिवंगत मां के बारे में की गई टिप्पणियों के लेकर मुख्यमंत्री से माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी बातों का ''गलत मतलब'' निकाला गया और उसे ''तोड़-मरोड़कर'' पेश किया गया. यह भी पढ़े:  BJP कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां की मौत से बंगाल की सियासत में उबाल, अमित शाह बोले- पीड़ित का दर्द और जख्म ममता दीदी को लंबे समय तक सताएगी

पलानीस्वामी रविवार को चेन्नई में चुनावी रैली के दौरान उस बात को याद करके भावुक हो गए थे, जिसके बाद राजा ने माफी मांगी है. अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता पलानीस्वामी ने नीलगिरी से द्रमुक सांसद राजा के खिलाफ इस संबंध में भारतीय दंड संहिता तथा जन प्रतिनिधित्व कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कराया है.

तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिये छह अप्रैल को मतदान होना है. राजा ने रविवार को जिले गुडलूर की जनसभा में स्पष्ट किया कि उनका इरादा पलानीस्वामी या उनकी दिवंगत मां का अपना करना नहीं था. वह तो बस एक बच्चे की मिसाल देकर अपनी पार्टी के प्रमुख एम. के. स्टालिन तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व गुणों की बीच तुलना कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ''मुझे अभी खबर मिली कि मुख्यमंत्री मेरी टिप्पणियों के लेकर भावुक हो गए. मुझे इस बात का बहुत दुख है. मेरी जिन बातों को गलत समझा गया उनके लिये मैं तहेदिल से खेद व्यक्त करता हूं.'

Share Now

\