Tamil Nadu: तमिलनाडु में यौन दुष्कर्म पीड़िता से जुड़े बयान को लेकर आक्रोश के बाद जिला कलेक्टर का तबादला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु सरकार ने यौन दुष्कर्म पीड़िता से जुड़े बयान को लेकर आक्रोश फैलने के बाद मइलाडुतुरै के जिला कलेक्टर ए.पी. महाभारती को स्थानांतरित कर दिया है।

चेन्नई, 1 मार्च : तमिलनाडु सरकार ने यौन दुष्कर्म पीड़िता से जुड़े बयान को लेकर आक्रोश फैलने के बाद मइलाडुतुरै के जिला कलेक्टर ए.पी. महाभारती को स्थानांतरित कर दिया है. महाभारती ने शुक्रवार को एक जागरूकता कार्यक्रम में एक मामले का उल्लेख करते हुए कथित तौर पर कहा था कि साढ़े तीन वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने "गलत तरीके" से व्यवहार किया था और उन्हें मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची ने आरोपी के चेहरे पर थूका था. उन्होंने कहा कि यह यौन हमले का कारण हो सकता है, इसलिए यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार करना महत्वपूर्ण है.

कलेक्टर के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो गया और इस पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई. कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने पूछा कि किसी बच्चे को यह कैसा पता हो सकता है कि वह जो कर रहा है उसका क्या परिणाम होगा. उन्होंने हैरानी जताई कि कलेक्टर ने इस बारे में नहीं सोचा. यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव का तंज, ‘जब 15 साल पुरानी गाड़ी नहीं चलती तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलेगी’

सूत्रों ने बताया कि असंवेदनशील टिप्पणी पर रोष के बाद अधिकारी को मइलाडुतुरै से स्थानांतरित कर दिया गया तथा उन्हें कोई नयी भूमिका नहीं सौंपी गई. मइलाडुतुरै में हाल में साढ़े तीन साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न हुआ था और इस मामले में 16 वर्षीय किशोर आरोपी है.

Share Now

\