पेशाब पिलाए जाने से दुखी युवक ने की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के एक गांव में दो महिलाओं सहित तीन लोगों द्वारा कथित तौर पर पिटाई करने एवं पेशाब पिलाए जाने से व्यथित होकर 20 वर्षीय एक युवक ने आत्महत्या कर ली. यह घटना शिवपुरी जिले के अमोला पुलिस थानांतर्गत ग्राम साजोर में बुधवार को हुई.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के एक गांव में दो महिलाओं सहित तीन लोगों द्वारा कथित तौर पर पिटाई करने एवं पेशाब पिलाए जाने से व्यथित होकर 20 वर्षीय एक युवक ने आत्महत्या कर ली.  यह घटना शिवपुरी जिले के अमोला पुलिस थानांतर्गत ग्राम साजोर में बुधवार को हुई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. अमोला पुलिस थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने आज बताया कि विकास शर्मा की पिटाई करने, उसे पूजा के लोटे से पेशाब पिलाने और उसको आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के लिए एक ही परिवार के सदस्य मनोज कोली, तारावती कोली और प्रियंका कोली के खिलाफ भादंवि की धारा 306 :आत्महत्या के लिए उकसाना:, 323 :मारपीट:, 505 :विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य की भावनाएं पैदा करना: एवं 34 के तहत बुधवार रात को मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने कहा कि मृतक एवं सभी आरोपी साजोर गांव के निवासी हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है. साजोर गांव करैरा अनुविभाग में आता है.  इसी बीच, करैरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस :एसडीओपी: गुरू दत्त शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी चतुर्वेदी ने कहा कि विकास शर्मा के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा गया है कि बुधवार सुबह वह अपने घर के समीप स्थित माता के मंदिर पर जल चढ़ाने गया हुआ था.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में इंसानियत शर्मसार! कलयुगी पिता ने लॉकडाउन में दो बार किया 18 वर्षीया बेटी का बलात्कार, मां ने भी दिया आरोपी पति का साथ 

उन्होंने बताया कि इस दौरान गांव के हैंडपंप पर पानी भर रहे एक ही परिवार के सदस्य मनोज कोली, तारावती कोली और प्रियंका कोली ने अपने बर्तनों पर पानी के छींटे पड़ने से नाराज होकर न केवल उसके साथ मारपीट कर दी बल्कि उसके पूजा के लोटे में मनोज कोली ने पेशाब कर उसे जबरन पिला दिया और आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया. इस सुसाइड नोट में आगे लिखा है, ''इसकी वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं.''

थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि यह मामला सामाजिक हलकों में भी एक मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\