नयी दिल्ली, नौ फरवरी डिश टीवी ने चार नए स्वतंत्र निदेशक नियुक्ति करने को शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए आगामी तीन मार्च को असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है।
डिश टीवी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, ईजीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो माध्यमों से वर्चुअल होगी।
डिश टीवी के सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक लिमिटेड (वाईबीएल) और उसके पूर्व चेयरमैन जवाहरलाल गोयल की अगुवाई में प्रवर्तक परिवार के बीच बोर्ड में तिनिधित्व को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है।
चार स्वतंत्र निदेशकों- सुनील कुमार गुप्ता, मदन मोहनलाल वर्मा, गौरव गुप्ता और ललित बिहारी सिंघल को नियुक्त किया जाना है।
कंपनी के बोर्ड ने पिछले साल दिसंबर में उनकी नियुक्ति की घोषणा कर दी थी, जो जवाहरलाल गोयल के जाने के बाद पहली बड़ी नियुक्ति थी।
इससे पहले 30 दिसंबर को एजीएम में डिश टीवी के शेयरधारकों ने चार प्रस्तावों को खारिज कर दिया था। इनमें वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए एकल और एकीकृत वित्तीय ब्योरे को मंजूरी भी शामिल थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)