देश की खबरें | कोविड-19 संबंधी टीके से जुड़े कार्य की रफ्तार तेज किए जाने पर चर्चा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विश्व स्वास्थ्य संगठन, राष्ट्रीय नियामक अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के टीका विनिर्माताओं ने सदस्य देशों में कोविड-19 संबंधी टीके से जुड़े कार्य की रफ्तार तेज किए जाने पर चर्चा की।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर विश्व स्वास्थ्य संगठन, राष्ट्रीय नियामक अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के टीका विनिर्माताओं ने सदस्य देशों में कोविड-19 संबंधी टीके से जुड़े कार्य की रफ्तार तेज किए जाने पर चर्चा की।

यह जानकारी एक बयान में दी गई।

यह भी पढ़े | Earthquake in Kerala: केरल के मलप्पुरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 2.5 रही तीव्रता.

दो दिन तक चली यह डिजिटल बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई।

विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, ‘‘टीका विनिर्माण और नियामक क्षेत्रों की समान और पर्याप्त ढंग से टीके उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका है।’’

यह भी पढ़े | Farmers Protest: प्रदर्शनकारी किसानों के आराम के लिए लाई गई फूट मसाजर, देखें तस्वीरें.

बैठक में सदस्य देशों में कोविड-19 संबंधी टीके से जुड़े कार्य की रफ्तार तेज किए जाने पर चर्चा की गई।

सिंह ने कहा, ‘‘हमारे क्षेत्र से जुड़े देश विश्व के सबसे बड़े टीका विनिर्मातओं में से हैं, और यहां बनने वाले टीके पूरी दुनिया में अरबों लोगों को लगाए जाने की संभावना है। मुझे विश्वास है कि क्षेत्र और विश्व के सभी लोगों के साथ मिलकर आप सभी लोगों के स्वास्थ्य और कुशलक्षेम में प्रभावी योगदान देंगे।’’

बैठक में शामिल होने वाले टीका विनिर्माताओं में भारत से भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड, बॉयलॉजिकल ई लिमिटेड, कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड, भारतीय सीरम संस्थान प्राइवेट लिमिटेड, डॉक्टर रेड्डीज लैबोरैटरीज और वॉकहार्ट लिमिटेड कंपनियां शामिल थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\