दिल्ली की लोकसभा सीटों के बंटवारे की चर्चा अंतिम चरण में, जल्द घोषणा की जाएगी: CM केजरीवाल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही गठबंधन की घोषणा की जाएगी।
नयी दिल्ली, 20 फरवरी : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही गठबंधन की घोषणा की जाएगी. केजरीवाल ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पंजाब में आप के अकेले आम चुनाव लड़ने के फैसले पर पार्टी द्वारा पुनर्विचार करने की संभावना को खारिज कर दिया.
आप और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल हैं और दिल्ली और अन्य राज्यों में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा कर रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि कई दौर की चर्चा हो चुकी है और चीजें अंतिम चरण में हैं. यह भी पढ़ें : BJP New Plan For Muslims: मुसलमानों को रिझाने के लिए बीजेपी का नया प्लान, उर्दू-अरबी में होगा चुनाव प्रचार (Watch Tweet)
उन्होंने कहा, ‘‘उनके (कांग्रेस) साथ गठबंधन की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी.’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अन्य राज्यों के लिए भी कई दौर की चर्चा हो चुकी है और बातचीत अंतिम चरण में है.