James Anderson ने कहा- प्रशंसकों के लिए निराश हूं कि श्रृंखला सही तरीके से खत्म नहीं हुई
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस बात से ‘निराश’ हैं कि उनके घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया, जिससे रोमांचक श्रृंखला का अंत समय से पहले हो गया.
मैनचेस्टर, 12 सितंबर: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस बात से ‘निराश’ हैं कि उनके घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया, जिससे रोमांचक श्रृंखला का अंत समय से पहले हो गया. एंडरसन ने कहा कि यह श्रृंखला बेहतर तरीके से खत्म होनी चाहिए थी. भारतीय खेमे के सहायक फिजियो के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद टीम के खिलाड़ी मानसिक रूप से मैदान पर उतरने के लिए तैयार नहीं थे. बाद में हुई जांच में हालांकि सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. यह 39 वर्षीय गेंदबाज इस बात को लेकर भी चिंतित है कि उसे अपने घरेलू मैदान (ओल्ड ट्रैफर्ड) पर एक और टेस्ट मैच खेलने को मिलेगा या नहीं.
एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘ मैं लंकाशर क्रिकेट में हर किसी के अलावा इस श्रृंखला के सही अंजाम को देखने के लिए टिकटों / ट्रेनों / होटलों के लिए भुगतान करने वाले प्रशंसकों के लिए निराश हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि यह किसी समय फिर से खेला जाएगा. मैं आशा करता हूं कि मुझे अपने घरेलू मैदान पर एक और अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को मिलेगा, जिससे मुझे काफी लगाव है.’’
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी इंग्लैंड से दुबई पहुंचे
कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये जाते है तो उन्हें 10 दिनों तक इंग्लैंड में पृथकवास में रहना होगा.
टेस्ट मैच के रद्द होने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दुबई रवाना हो गये. एंडरसन ने 166 टेस्ट में 632 विकेट लिये हैं. उन्होंने इस श्रृंखला के चार मैचों में 15 विकेट चटकाये हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)