Pilgrimage to Amarnaath: अमरनाथ यात्रा के लिए बारहवीं बार निकला जयपुर का दिव्यांग व्यक्ति
राजस्थान के जयपुर निवासी आनंद सिंह ने 2002 में एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर खो दिए थे. भगवान शिव के भक्त सिंह 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की अपनी 12वीं यात्रा पर निकले हैं.
बालटाल (जम्मू-कश्मीर), 30 जून : राजस्थान के जयपुर निवासी आनंद सिंह ने 2002 में एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर खो दिए थे. भगवान शिव के भक्त सिंह 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की अपनी 12वीं यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने कहा, "मैंने 2010 में बाबा के दरबार में आना शुरू किया था. 2013 में केदारनाथ में बाढ़ आने के कारण और दो साल तक कोरोना महामारी के कारण जब इसे स्थगित कर दिया गया था तब मैं यात्रा नहीं कर पाया था."
दोनों पैरों से दिव्यांग सिंह बैठने के लिए ट्रक के टायर के एक कटे हुए हिस्से का इस्तेमाल करते हैं और चलने के लिए अपने हाथों का सहारा लेते हैं. सिंह ने कहा, "पहले चार या पांच साल तक मैं अपने हाथों से खुद को घसीटते हुए चलता था, लेकिन अब मेरे लिए यह मुश्किल हो गया है. मैं पालकी में यात्रा करता हूं." यह भी पढ़ें : Heavy Rain In Surat: भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव, सूरत शहर में चारों तरफ दिखाई दे रहा है पानी-Video
भगवान शिव के साथ अपने "विशेष" संबंध पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, "यह बंधन हर साल मजबूत होता जा रहा है. इसलिए मैं यहां आता हूं." सिंह ने संकल्प लिया है कि जब तक वह समर्थ हैं तब तक अमरनाथ की यात्रा करते रहेंगे.