बुलंदशहर (उप्र), एक अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दिव्यांग व्यक्ति को उसकी एक रिश्तेदार द्वारा उस पर बलात्कार करने का आरोप लगाये जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।
पुलिस ने हालांकि कहा कि लड़की ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया है।
यह भी पढ़े | Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित मोदी सरकार.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को सूचना मिलने के बाद तत्काल एक मामला दर्ज कर लिया।
उन्होंने बताया कि लड़की ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी का कोहनी से नीचे हाथ कटा हुआ है जबकि उसके दूसरे हाथ में उंगलियां नहीं हैं।
एसएसपी ने कहा कि उसके द्वारा बलात्कार करने की संभावना नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY