नयी दिल्ली, 15 नवंबर: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर जाएगा. गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बजट लक्ष्य से आगे रहेंगे। अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन अच्छा है. 15 दिसंबर तक अग्रिम कर के आंकड़े आने के बाद हम पूरे साल के लिये कर संग्रह को लेकर एक साफ तस्वीर प्राप्त कर सकेंगे.’’
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रत्यक्ष कर संग्रह एक अप्रैल से नौ नवंबर के बीच 22 प्रतिशत बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा है.
गुप्ता ने भारत estly.com/socially/photos/the-laughter-echoed-again-in-sidhu-moosewalas-house-mother-charan-kaur-gave-birth-to-a-son-see-the-first-picture-2104370.html"> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर