गुरुग्राम, 19 अक्टूबर स्थानीय दावेदार दीक्षा डागर (67) और वाणी कपूर (68) महिला इंडिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां पहले दौर में बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर चल रही हैं।
नॉर्वे की मेडेलिन स्टेवनर (66) पहले दौर के बाद शीर्ष पर हैं।
दीक्षा ने पहले दौर में छह बर्डी की लेकिन वह एक बोगी भी कर गईं जिससे स्टेवनर से एक शॉट पीछे दूसरे स्थान पर चल रही हैं। वाणी चार अंडर 68 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
एमेच्योर विधात्री उर्स (दो अंडर 70) और अवनी प्रशांत (एक अंडर 71) भी क्रमश: संयुक्त छठे और संयुक्त 10वें स्थान के साथ शीर्ष 10 खिलाड़ियों में बनी हुई हैं।
एक अन्य भारतीय गौरिका बिश्नोई (72) संयुक्त 17वें स्थान पर हैं। उन्होंने तीन बर्डी की लेकिन साथ ही एक बोगी और दो डबल बोगी कर गईं।
दूसरी तरफ शीर्ष पर चल रही स्टेवनर ने बोगी रहित कार्ड खेला और इस दौरान छह बर्डी की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)