देश की खबरें | बाल दिवस से स्कूली बच्चों के लिए खुलेगा राजस्थान विधानसभा का डिजिटल संग्रहालय

जयपुर, 11 नवंबर राजस्थान विधानसभा में नवनिर्मित राजनैतिक आख्यान डिजिटल संग्रहालय 14 नवंबर से स्कूली बच्चों के लिए खुलेगा। बाद में इसे आम जनता के लिए भी खोलने की योजना है।

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बताया कि इस डिजिटल संग्रहालय को 14 नवंबर, बाल दिवस से स्कूली बच्चों के लिए खोला जाएगा और पहले महीने में बच्चों के प्रवेश नि:शुल्क होगा। उन्होंने कहा कि बाद में शुल्क आदि तय कर इसे आम लोगों के लिए भी खोलने की भी योजना है और इस दिशा में प्रक्रियाओं व नियमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जोशी ने कहा कि इस अत्याधुनिक डिजिटल संग्रहालय का उद्देश्‍य राजस्‍थान के गौरवशाली राजनीतिक इतिहास को प्रदर्शित करने के साथ-साथ आम नागरिक को राजनीतिक कार्यवाहियों और व्‍यवस्‍थाओं से अवगत भी कराना है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर स्थित विधानसभा भवन में बनाए गए इस डिजिटल संग्रहालय में राजस्‍थान की राजनीतिक विरासतों का डिजिटल प्रदर्शन रोचक तरीके से किया गया है। दो मंजिला संग्रहालय राजस्थान के विधानसभा अध्यक्षों एवं मुख्यमंत्रियों के जीवन बिन्दुओं से भी परिचित कराएगा। इसमें राजस्थान की गौरवमयी गाथा, मौजूदा राजस्थान व उसकी संरचना, राज्य के निर्माण में सहभागी रहे जन नेताओं व निर्माताओं के योगदान के बारे में नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया गया है।

इस डिजिटल संग्रहालय का औपचारिक लोकार्पण 16 जुलाई को भारत के तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. वी. रमण ने किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)