Russia-Ukraine War: रूस ने कहा- यूक्रेन के साथ बातचीत के स्थान को लेकर मतभेद

लिथुआनिया में प्रमुख रिटेल स्टोर ने रूसी और बेलारूसी उत्पादों को दुकानों से हटाना शुरू कर दिया है. ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां भी इस मुहिम में शामिल हो गई हैं. यूक्रेन पर आक्रमण करने के मास्को के फैसले के विरोध में इस कदम की जनता द्वारा व्यापक रूप से सराहना की गई.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Photo Credits: Youtube)

नई दिल्ली: क्रेमलिन (Kremlin) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव (Dmitry Peskov) ने शुक्रवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) मिंस्क, बेलारूस में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने पर सहमत हुए हैं. बेलारूस (Belarus) में राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) की रूस समर्थक सरकार सत्ता में है. पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि पक्षों द्वारा मिंस्क को संभावित स्थल के रूप में चिह्नित करने के बाद यूक्रेनी अधिकारी मुकर गए हैं और कहा कि वे मिंस्क की यात्रा करने के इच्छुक नहीं हैं. पेसकोव ने कहा कि यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि वे नाटो (NATO) के सदस्य देश पोलैंड (Poland) में मिलना पसंद करेंगे और फिर उन्होंने संवाद बंद कर दिया. Russia-Ukraine War: विस्फोटकों की आवाज से गूंज उठा कीव, राजधानी को रूसी कब्जे से बचाने के लिए संघर्ष कर रही यूक्रेनी सेना

प्राग :

चेक गणराज्य के परिवहन मंत्री मार्टिन कुप्का ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के जवाब में उनके देश ने चेक गणराज्य के हवाई अड्डों से सभी रूसी एयरलाइन की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

कुप्का ने कहा कि प्रतिबंध के दायरे में प्राग और मास्को तथा प्राग और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच सभी नियमित उड़ानों के साथ-साथ निजी उड़ानों भी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री पेट्र फिआला ने कहा कि उनका देश रूसी नागरिकों के लिए वीजा जारी करना बंद कर देगा और अन्य यूरोपीय संघ के देशों से भी ऐसा करने का आग्रह करेगा.

विनियस:

लिथुआनिया में प्रमुख रिटेल स्टोर ने रूसी और बेलारूसी उत्पादों को दुकानों से हटाना शुरू कर दिया है. ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां भी इस मुहिम में शामिल हो गई हैं. यूक्रेन पर आक्रमण करने के मास्को के फैसले के विरोध में इस कदम की जनता द्वारा व्यापक रूप से सराहना की गई.

मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में अपने सैनिकों के अभियान की सराहना की है.

सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान पुतिन ने दावा किया कि अधिकतर यूक्रेनी सैन्य टुकड़ियां रूसी सुरक्षा बलों से सामना करने को अनिच्छुक हैं.

उन्होंने कहा कि प्रतिरोध करने वाली टुकड़ियां दक्षिणपंथी यूक्रेनी राष्ट्रवादियों की स्वयंसेवी बटालियन हैं.

वर्साय : यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद, इस क्षेत्र की सुरक्षा को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर नाटो के पूर्वी क्षेत्र के नौ सदस्यों के साथ बातचीत के लिए वर्साय में हैं. पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा ने नाटो सदस्यों की वार्ता की मेजबानी की.

फोर्ट स्टीवर्ट: अमेरिकी सेना ने कहा है कि जॉर्जिया के फोर्ट स्टीवर्ट के 3,800 सैनिक रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद यूरोप में तैनात अतिरिक्त बलों में शामिल हैं. जॉर्जिया स्थित सैनिक यूक्रेन के आक्रमण के बाद नाटो को मजबूत करने के लिए जर्मनी में तैनात 7,000 अतिरिक्त अमेरिकी बलों में शामिल हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को तैनाती का आदेश दिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\