नयी दिल्ली, 19 मई वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर ने यूरोपीय संघ (ईयू) से फफूंदनाशक ‘थिरम’ के आयात पर 733 अमेरिकी डॉलर प्रति टन का डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है।
घरेलू उद्योग को सस्ते आयात से बचाने के लिए ऐसा किया गया है। थिरम का उपयोग कृषि कार्यों में किया जाता है।
व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने अपने अंतिम निष्कर्षों में कहा कि उसका मानना है कि घरेलू उद्योग को डंपिंग और नुकसान की भरपाई के लिए शुल्क लगाना जरूरी है।
डीजीटीआर ने अधिसूचना में कहा, ‘‘प्राधिकरण आयात पर पांच साल के लिए डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करता है... जो संबंधित देश में तैयार या वहां से निर्यात किए जाते हैं।''
स्वरूप केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने जांच शुरू करने के लिए डीजीटीआर के समक्ष एक आवेदन दायर किया था।
शुल्क लगाने का अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय लेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY