जरुरी जानकारी | डीजीसीए ने सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने को पिछले साल 5,743 मामलों की जांच की

मुंबई, तीन जनवरी नागर विमानन महानेदिशालय (डीजीसीए) ने बीते वर्ष एयरलाइंस, हवाई अड्डों और विभिन्न संगठनों के संबंध में 5,745 मामलों की जांच की। विमानन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने और उसे बढ़ाने के अपने प्रयासों के तहत यह कदम उठाया गया।

डीजीसीए ने बुधवार को बयान में कहा कि जांच गतिविधियों में 4,039 निगरानी और 1,706 मौके पर जांच तथा रात्रि निगरानी शामिल है। जांच निष्कर्षों के आधार पर सुरक्षा मानकों को चाक-चौबंद करने के लिए 542 मामलों कार्रवाई की गयी।

पिछले साल डीजीसीए ने विभिन्न संस्थाओं पर 2.75 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। यह 2022 के 1.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 39 प्रतिशत अधिक है।

बयान के अनुसार, पिछले साल 2022 की तुलना में निगरानी गतिविधियों की संख्या 26 प्रतिशत बढ़ी। साथ ही, अनुपालन न करने वाले कर्मचारियों, एयरलाइंस और अन्य परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई में 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे पिछले साल 2022 में ऐसी 305 कार्रवाई की गयी थी।

इन कार्रवाइयों के तहत एयर इंडिया, एयरएशिया (भारत), इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइन के खिलाफ वित्तीय जुर्माने लगाये गये। इसके अलावा, नियामक ने एयर इंडिया की प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए अपनी मंजूरी को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

इसके अलावा गलती करने वाले पायलटों/चालक दल के सदस्यों, हवाई यातायात नियंत्रकों, गैर-अनुसूचित एयरलाइनों, उड़ान प्रशिक्षण संगठनों और हवाई अड्डा संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)