दुबई, आठ फरवरी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन और अंडर 19 विश्व कप के रिकॉर्ड तोड़ने वाले सितारे डेवाल्ड ब्रेविस के साथ बांग्लादेश के इबादत हुसैन को जनवरी में शानदार प्रदर्शन के लिये आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का नामांकन मिला है।
पीटरसन को भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिये प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया था । ब्रेविस ने अंडर 19 विश्व कप में छह पारियों में 84 . 33 की औसत से 506 रन बनाये और सात विकेट लिये जिससे उन्हें ‘बेबी एबी’ (एबी डिविलियर्स) बुलाया जाने लगा ।
पीटरसन ने भारत के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाये ।
वहीं ब्रेविस ने वेस्टइंडीज में अंडर 19 विश्व कप में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाये । वह प्लेयर आफ द टूर्नामेंट भी चुने गए ।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हुसैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में दो टेस्ट खेले और नौ विकेट लिये । उन्होंने पहले टेस्ट में 46 रन देकर छह विकेट लिये जिसकी मदद से बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में पहली बार टेस्ट जीता ।
महिला क्रिकेटरों में श्रीलंका की चामारी अटापट्टू, वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन और इंग्लैंड की हीथर नाइट को नामांकन मिला है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)