जरुरी जानकारी | विकसित कृषि संकल्प अभियान, चौहान कल दिल्ली के किसानों से मिलेंगे

नयी दिल्ली, 10 जून कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बुधवार को दिल्ली के किसानों से मिलेंगे।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मंत्री दोपहर में तिगीपुर, बख्तावरपुर और उत्तरी दिल्ली का दौरा करेंगे और किसानों से बातचीत करेंगे और किसान चौपाल के जरिए बातचीत होगी।

इस कार्यक्रम में उज्वा कृषि विज्ञान केंद्र और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

ओडिशा में 29 मई को शुरू हुआ यह अभियान 12 जून को समाप्त होगा। अब तक चौहान 11 राज्यों के किसानों से बातचीत कर चुके हैं।

इस जन पहुंच कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकियों, अनुसंधान और सरकारी योजनाओं के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करना है, साथ ही कृषक समुदाय की चिंताओं का समाधान करना है।

खरीफ फसल उत्पादन बढ़ाने के लक्ष्य के साथ, 2,170 टीमों में फैले 16,000 वैज्ञानिक किसानों के साथ संवाद प्रक्रिया में शामिल होने के लिए गांवों का दौरा कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)