Maharashtra: मुंबई के बालगृह में बंदियों ने किशोर की पीट-पीटकर हत्या की, चार आरोपी गिरफ्तार

बालगृह में हंसवान राजकुमार निषाद नामक किशोर को 12 से 17 वर्ष की उम्र के चार किशोरों ने बुरी तरह से पीटा. इसके बाद राजकुमार बेहोश हो गया और उसे तत्काल सियॉन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 19 अगस्त: मुंबई के एक बालगृह में चार बंदियों ने 16 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक माटुंगा स्थित डेविड ससून बालगृह में मंगलवार शाम हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने चार किशोरों को हिरासत में लिया है. UP Shocker: हैवानियत! बॉयफ्रेंड से शादी की जिद कर रही थी बेटी, नाराज पिता ने सिर काट कर नाले में फेंका

पुलिस अधिकारी के मुताबिक बालगृह में हंसवान राजकुमार निषाद नामक किशोर को 12 से 17 वर्ष की उम्र के चार किशोरों ने बुरी तरह से पीटा. इसके बाद राजकुमार बेहोश हो गया और उसे तत्काल सियॉन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शिवाजी पार्क पुलिस ने शुरू में इस सिलसिले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पता चला कि राजकुमार निषाद को बुरी तरह से पीटा गया था.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक किशोरों ने राजकुमार को लात-घूंसे मारे. पुलिस ने इस सिलसिले में किशोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर डोंगरी सुधार गृह में रखा गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\