सलाम!! कोविड-19 से पिता की मौत के बावजूद अगले दिन ही डॉक्टर ने शुरू किया काम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

पुणे, 5 मई : पुणे (Pune) के एक निजी अस्पताल में 45 वर्षीय एक डॉक्टर ने कोविड-19 (COVID-19) से अपने पिता की मौत के अगले दिन ही ड्यूटी शुरू कर दी जबकि घर में उनकी मां और भाई भी संक्रमण से जूझ रहे थे.

डॉ. मुकुंद पेनुरकर और उनकी पत्नी कोविड-19 के मरीजों के इलाज में जुटे हैं. पेनुरकर ने कहा कि मरीजों की सेवा करते हुए वह अपने पिता को बेहतर श्रद्धांजलि दे सकते हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: आरबीआई 20 मई को और 35,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदेगा, जानें गवर्नर द्वारा कही गई बड़ी बातें

पेनुरकर ने पीटीआई- से कहा, ‘‘पिछले साल पुणे में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद से मैं और मेरी पत्नी यहां संजीवन अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ठीक से देखभाल के लिए मैंने अपने अभिभावकों को नागपुर में अपने भाई के पास भेज दिया था.’’