बड़े बजट के बावजूद मुंबई नगर निकाय महिला खिलाड़ियों के लिए शौचालय नहीं बना सका: ठाकुर
केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि सबसे ज्यादा कर प्राप्त होने और बजट के बावजूद मुंबई नगर निकाय महिला खिलाड़ियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए शौचालय बनाने में नाकाम रहा.
मुंबई, 19 सितंबर : केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि सबसे ज्यादा कर प्राप्त होने और बजट के बावजूद मुंबई नगर निकाय महिला खिलाड़ियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए शौचालय बनाने में नाकाम रहा.
ठाकुर मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर गए थे. इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वर्तमान में शिवसेना सांसद राहुल शेवाले कर रहे हैं जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी माने जाते हैं. यह भी पढ़ें : Chandigarh University Video Row: बवाल के बाद यूनिवर्सिटी 6 दिन के लिए बंद, वॉर्डन को हटाया गया, हॉस्टल की टाइमिंग भी बदली
सूचना एवं प्रसारण तथा खेल और युवा मामलों के मंत्री ठाकुर ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुंबई में महिला खिलाडियों के पास ढंग के शौचालय तक नहीं हैं. नगर निकाय का बजट सबसे बड़ा है और उसे सबसे ज्यादा कर मिलता है लेकिन वह महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए शौचालय बनाने में विफल रहा है.”