शाहजहांपुर, 20 जून उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शाहजहांपुर जिले में एक नवजात बच्चे की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को मामले की जांच के आदेश दिए।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम ने बताया कि किरण नाम की एक गर्भवती महिला 19/20 जून की मध्य रात्रि करीब दो बजे बंडा स्थित स्वास्थ्य केंद्र आई थी और उसने सुबह करीब आठ बजे एक बच्चे को जन्म दिया था।
उन्होंने बताया कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था लेकिन उसके परिवार के लोग उसे एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। बच्चे की मां किरण का अब भी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है और वह ठीक है।
गौतम ने बताया कि इस मामले में स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक वीरेंद्र वर्मा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और इसे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के पास भेजा जा रहा है।
बृजेश पाठक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।
पाठक ने इस मामले पर किए गए ट्वीट में कहा है कि शाहजहांपुर के बंडा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज नहीं होने के कारण एक नवजात बच्चे की मौत की खबर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा गया है कि वह इसका संज्ञान लेते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)