UP Politics: क्या यूपी में सीएम योगी की कुर्सी खतरे में है? डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फिर दोहराया, ‘सरकार से बड़ा है संगठन
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को दोहराया कि ‘संगठन सरकार से बड़ा है और वह कार्यकर्ताओं के दर्द को अपना मानते हैं क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी का गौरव होते हैं.
UP Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को दोहराया कि ‘संगठन सरकार से बड़ा है और वह कार्यकर्ताओं के दर्द को अपना मानते हैं क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी का गौरव होते हैं. मौर्य ने बीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यसमिति की बैठक के दौरान भी यह बात कही थी. उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को ‘एक्स’ पर कहा, “संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है.
संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव हैं.” मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कथित तल्खी और उपमुख्यमंत्री द्वारा नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के एक दिन बाद यह पोस्ट किया गया. हालांकि अब तक न तो भाजपा ने और न ही मौर्य ने इस मुलाकात के बारे में कोई बयान दिया है. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौर्य और आदित्यनाथ के बीच खींचतान को लेकर पूछे गये एक सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें: Suvendu Adhikari Attack On TMC: जो हमारे साथ हम उनके साथ, सबका साथ सबका विकास की जरूरत नहीं
मौर्य ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा था, “मैं हमेशा कहता था और आज भी इस प्रदेश कार्यसमिति में यहां संगठन के वरिष्ठतम नेतृत्व के सामने कह रहा हूं कि संगठन सरकार से बड़ा है. संगठन सरकार से बड़ा है, बड़ा था और हमेशा बड़ा रहेगा.” उन्होंने कहा, “भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते यहां जितने भी साथी बैठे हैं. सात कालिदास मार्ग का दरवाजा आपके लिये खुला है। मैं अपने आप को उपमुख्यमंत्री बाद में मानता हूं, भाजपा का कार्यकर्ता पहले मानता हूं.” मौर्य ने यह भी कहा था कि सभी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करें और उनकी गरिमा का ख्याल रखें.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)