जरुरी जानकारी | डॉलर के मुकाबले रुपये में मात्र एक पैसे की गिरावट

मुंबई, 11 अगस्त घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया महज एक पैसे की गिरावट के साथ 74.44 प्रति डालर पर बंद हुआ।

विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.43 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.37 से 74.48 रुपये के दायरे में घट बढ़ के बाद पिछले सत्र के बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की हानि दर्शाता 74.44 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को यह 74.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार के अंत में 28.73 अंक अथवा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,525.93 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 93.16 हो गया।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.30 प्रतिशत बढ़कर 70.84 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को बाजार में 178.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रास्फीति के महत्वपूर्ण आंकड़े आने से पहले डालर-रुपये की विनिमय दर सीमित दायरे में रही। मुद्रास्फीति के आंकडे कल जारी होने हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये आंकड़े पिछले महीने के आंकड़ों के अनुरूप ही रह सकते हैं। रुपये में कमजोरी मुख्य तौर पर डालर की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष मजबूती के कारण रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)