चंडीगढ़, एक जनवरी पंजाब में विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) से मांग की कि राज्य में निष्पक्ष निकाय चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती हो।
शिअद ने साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए अन्य उपायों की भी मांग की ताकि कांग्रेस ‘‘पूरी प्रक्रिया को अपने नियंत्रण में न कर ले।’’
पूर्व मंत्री और शिअद प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने राज्य चुनाव आयुक्त जगपाल सिंह सिद्धू को लिखे एक पत्र में यह भी कहा कि ‘‘बूथ कब्जा और अन्य गलत कृत्यों’’ की आशंका समाप्त करने के लिए बूथ के भीतर और रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में वीडियोग्राफी की जानी चाहिए।
शिअद की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार चीमा ने यह भी मांग की कि आगामी चुनावों के लिए नामांकन ऑनलाइन दाखिल करने की अनुमति दी जाए।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर ने एक दिन पहले कहा था कि प्रदेश भाजपा द्वारा राज्यपाल से कानून और व्यवस्था के ‘‘आधारहीन आधार’’ पर निकाय चुनाव स्थगित करने का अनुरोध करना यह दर्शाता है कि पार्टी नेतृत्व पूरी तरह से घबराया हुआ है।
चीमा ने एसईसी से चौबीस घंटे वाला एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित करने की मांग की ताकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में वह तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम हो सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)