नयी दिल्ली, 19 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
शहर के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास पालम वेधशाला में तड़के साढ़े पांच बजे दृश्यता का स्तर 50 मीटर दर्ज किया गया।
भारतीय रेलवे के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चल रही हैं।
बहुत घना कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 मीटर के बीच दृश्यता होने पर घना कोहरा होता है, 201 और 500 मीटर के बीच दृश्यता होने पर मध्यम तथा 501 और 1,000 मीटर के बीच दृश्यता होने पर हल्का कोहरा होता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत थी।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान साफ रहने और बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)