देश की खबरें | उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, कश्मीर और हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे पहुंचा

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर उत्तर भारत के विभिन्न भागों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते दृश्यता काफी कम हो गई और रेल व वायु यातायात पर इसका प्रभाव पड़ा। न्यूनतम तापमान मुख्य रूप से सामान्य रहा, लेकिन कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में यह जमाव बिंदु से नीचे चला गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ओडिशा और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भी कोहरा छाया रहा, राउरकेला, गया और पटना के कुछ हिस्सों में दृश्यता लगभग 50 मीटर तक कम हो गई।

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में सप्ताहांत में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है और श्रीनगर में वाहन चालकों के लिए एक सलाह जारी की गई है।

श्रीनगर में अधिकारियों ने कहा कि हाल में जहां तक याद है कोहरे की स्थिति इस समय सबसे खराब है।

आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात से रविवार सुबह तक "घने से बहुत घना" कोहरा छाए रहने का अनुमान है। दो दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे के बाद शुक्रवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में दृश्यता में सुधार हुआ।

दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में दृश्यता 200 मीटर और पालम में 50 मीटर थी। अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 11 ट्रेन देरी से चलीं।

पिछले कुछ दिन से दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में जारी व्यवधान के बीच, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मंत्रालय हवाई अड्डों और एयरलाइंस के साथ समन्वय करके इस मुद्दे से निपटने के लिए कदम उठा रहा है।

सिधिंया ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि कोहरा एक ''अस्थायी मसला'' है और इस साल कोहरे के घनत्व के मामले में स्थिति थोड़ी अभूतपूर्व रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)