Mumbai Weather Update:  मुंबई में घने बादल छाये, हल्की बारिश के आसार
Credit -Photo credit: Pixabay

मुंबई, 10 जुलाई : मुंबई में बुधवार को सुबह घने बादल छाए रहे और पश्चिमी उपनगरों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. अधिकारियों के अनुसार, यातायात व्यवस्था सामान्य है और कहीं कोई समस्या नहीं आई. मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली कुछ क्षेत्रीय ट्रेनें थोड़ी देर से चलीं जबकि अन्य ट्रेनें निर्धारित समय पर आ-जा रही हैं.

स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए बादलों के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. देश की वित्तीय राजधानी में सोमवार को मात्र छह घंटों के भीतर 300 मिमी से अधिक बारिश होने के बाद मंगलवार की सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : पोते की पिटाई करने से नाराज सीआरपीएफ के पूर्व जवान ने बेटे पर गोली चलाई, गिरफ्तार

बुधवार को सुबह आसमान में घने बादल छाए रहे और कुछ पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश जारी है. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में द्वीपीय शहर में औसतन 3.42 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्व और पश्चिमी इलाकों में क्रमश: 6.06 मिमी और 3.83 मिमी बारिश दर्ज की गई.Update