देश की खबरें | दिल्ली में डेंगू के मामले एक हजार के करीब पहुंचे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के लगभग 1000 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 338 मामले नवंबर महीने में ही दर्ज किये गये हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के लगभग 1000 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 338 मामले नवंबर महीने में ही दर्ज किये गये हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामले कम है।

यह भी पढ़े | Bharat Bandh: रेलवे यूनियन AIRF और NFIR ने किसानों के ‘भारत बंद’ का किया समर्थन.

शहर में वेक्टर जनित बीमारियों के आंकड़े एकत्रित करने के लिए नोडल एजेंसी दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के मुताबिक, पांच दिसंबर तक डेंगू के 992 मामले दर्ज किए गए हैं।

उसने बताया कि दिसंबर में 42 मामले दर्ज किए गए हैं। इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- राजनीतिक नहीं है किसानों का ‘भारत बंद’.

एसडीएमसी के मुताबिक, शहर में इस अवधि में मलेरिया के 224 मामले और चिकुनगुनिया के 106 मामले सामने आए हैं।

उसके मुताबिक, 2019 में पांच दिसंबर तक डेंगू के 1884 मामले थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\