नयी दिल्ली , नौ अगस्त लोकसभा में शुक्रवार को सदस्यों ने केरल के मछुआरों को सब्सिडी, त्रिपुरा में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के गलियारे में किफायती आवास सुविधा और बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले सहित विभिन्न मुद्दे उठाए।
कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने केरल में मछुआरों की दुर्दशा का मुद्दा शून्यकाल में उठाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में मछुआरों को सब्सिडी मिलती थी लेकिन भाजपा नीत राजग सरकार में यह सब्सिडी धीरे-धीरे कम होते होते खत्म कर दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘मछुआरे आत्महत्या कर रहे हैं। यह सरकार गरीबों की बात करती है, लेकिन उसके सारे निर्णय गरीब विरोधी हैं।’’
त्रिपुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कृति देवी देबवर्मन ने सरकार से मांग की कि उनके राज्य में माता त्रिपुरा सुंदरी देवी मंदिर के लिए निर्माणाधीन गलियारा परियोजना में निशुल्क और किफायती आवास की सुविधा होनी चाहिए जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी।
भाजपा के रुद्र नारायण पाणि ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमलों की घटनाओं का उल्लेख करते हुए शून्यकाल में कहा कि पड़ोसी देश में हमलावरों ने भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया जो दर्दनाक और निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि वहां राजनीतिक कारणों से आंदोलन हुआ और सरकार का तख्ता पलट किया गया, लेकिन हिंदू मंदिरों को तोड़ने के क्या कारण हैं?
पाणि ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि मंदिरों पर हमलों के दोषियों को दंडित करने के लिए सरकार बांग्लादेश प्रशासन से बात करे और उन पर दबाव बनाया जाए।
भाजपा के ही दिलीप सैकिया ने बांग्लादेश के आंतरिक घटनाक्रम और वहां से लोगों के पलायल के मद्देनजर सरकार से पश्चिमी सीमा की तरह पूर्वी सीमा और भारत-बांग्लादेश सीमा को और अधिक सुरक्षित करने का आग्रह किया।
उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और वहां हिंदुओं की संख्या कम रह गई है। सैकिया ने सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में रहने वाले हर हिंदू और हर अल्पसंख्यक को सुरक्षा मिलनी चाहिए।
कांग्रेस के अमरिंदर राजा वडिंग ने कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए कहा कि वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है लेकिन वहां से भी उसका आतंक जारी है।
उन्होंने कहा कि वह पंजाब में व्यवसायियों से जबरन वसूली करता है और पैसा नहीं मिलने पर उनकी हत्या करा देता है।
कांग्रेस सांसद ने सरकार से इस ओर ध्यान देने का आग्रह किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)