नयी दिल्ली, 15 अप्रैल दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रोहित गुलिया ने पीएचडी के छात्र और राजद की युवा इकाई के दिल्ली प्रदेश प्रमुख मीरान हैदर (35) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हैदर के वकील अकरम खान ने बताया कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़के दंगे से संबंधित मामले में हैदर की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अदालत ने पहले हैदर को नौ दिन की हिरासत में भेजा था क्योंकि पुलिस ने कहा था कि उसे मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने की जरुरत है।
राज्यसभा सदस्य और राजद नेता मनोज झा ने पहले ट्वीट किया था, " दिल्ली पुलिस ने उसे जांच के लिए बुलाया था और ऊपर से आदेश मिलने पर मीरान हैदर को गिरफ्तार कर लिया, जो कोरोना वायरस महामारी के समय में लोगों की मदद कर रहा है। "
जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) ने हैदर की गिरफ्तारी की निंदा की और उसकी तुरंत रिहाई की मांग की।
जेसीसी में जामिया के पूर्व छात्र और मौजूदा छात्र शामिल हैं।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी को सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे, जिनमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी और करीब 200 लोग जख्मी हुए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)