Delhi Unlock: जिम खोलने की तैयारी में जुटे संचालक, योग संस्थान अभी ऑनलाइन ही सत्र करेंगे आयोजित
दिल्ली में कई शाखा वाले संस्थान ''योग गुरु'' की संस्थापक नेहा वशिष्ठ ने कहा कि वह धीरे-धीरे योग कक्षाओं का भौतिक संचालन शुरू करने की उम्मीद कर रही हैं लेकिन फिलहाल वह केवल ऐसे परिसर में ही कक्षाएं आयोजित करने के पक्ष में हैं जहां काफी खुली जगह उपलब्ध है और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा सके.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा सोमवार से जिम (Gym) एवं योग संस्थानों (Yoga Institutes) को संचालन की अनुमति दिए जाने के बीच जहां जिम के संचालक इन्हें दोबारा खोलने की तैयारियों में जुटे गए हैं, वहीं महामारी की तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका को देखते हुए अधिकतर योग संस्थानों ने फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) जारी रखने का फैसला लिया है. जिम संचालकों ने 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन के लिए सेनेटाइज (Sanitize) कराने का काम शुरू कर दिया है और कोविड-19 टीका (Covid-19 Vaccine) लगवा चुके ग्राहकों के लिए विशेष छूट की पेशकश भी कर रहे हैं. Delhi Unlock: सोमवार से खुलेंगे बार, पब्लिक पार्क और गार्डन, जानिए क्या खुलेगा- क्या रहेगा बंद
दिल्ली में कई शाखा वाले संस्थान ''योग गुरु'' की संस्थापक नेहा वशिष्ठ ने कहा कि वह धीरे-धीरे योग कक्षाओं का भौतिक संचालन शुरू करने की उम्मीद कर रही हैं लेकिन फिलहाल वह केवल ऐसे परिसर में ही कक्षाएं आयोजित करने के पक्ष में हैं जहां काफी खुली जगह उपलब्ध है और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा सके.
मालवीय नगर में स्थित नवधा योग हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका केंद्र करीब साल भर से बंद रहा और पिछले दो महीने से उन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू किया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह सोमवार से अपने केंद्र को दोबारा खोलने की तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, '' मेरी अभी केंद्र को खोलने की योजना नहीं है. कारोबार में भारी नुकसान हुआ है लेकिन अब हम ऑनलाइन योग सत्र चला रहे हैं. हमारे कई पुराने सदस्य सत्र को बीच में ही छोड़ चुके हैं जबकि कई अब भी सत्र में भाग ले रहे हैं.''
लाजपत नगर में योगसारथी का संचालन करने वाली नीलम कालरा ने कहा कि वह अभी हालात के सामान्य होने तक कुछ और समय के लिए ऑनलाइन सत्र का आयोजन करेंगी. इस बीच, जिम संचालकों का कहना है कि उन्होंने काफी नुकसान उठाया है. हालांकि, वह सोमवार से दोबारा जिम खोलने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
दिल्ली जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने कहा कि पिछले एक साल में से करीब आठ महीने तक जिम बंद रहने के कारण संचालकों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. सेठी ने कहा, '' इस अवधि में कोई कमाई नहीं हुई. इसके बावजूद जिम मालिकों को किराया, बिजली और पानी का तय बिल देने के साथ ही अपने कर्मचारियों की भी आर्थिक सहायता करनी पड़ी. जिम मालिकों की आर्थिक सहायता के लिए शायद ही किसी तरह की सरकारी योजना है.''
सोमवार से जिम दोबारा खोलने को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘जिम को सेनेटाइज किया जा रहा है और मशीनों को भी ठीक कराया जा रहा है. हमने 20 फीसदी कर्मचारी कम कर दिए हैं और केवल टीका लगवा चुके कर्मचारियों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. साथ ही टीका लगवा चुके ग्राहकों के लिए विशेष छूट देने की योजना है.''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)