नयी दिल्ली, सात अगस्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में 87 फीसदी से ज्यादा सीटें दाखिले के पहले चरण में ही भर गईं हैं और सबसे ज्यादा दाखिले हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज व दयाल सिंह कॉलेज में हुए हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल ज्यादातर छात्रों ने बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बी.ए. (ऑनर्स) राजनीतिक विज्ञान, बी.ए. (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बी.ए. (ऑनर्स) अंग्रेजी पाठ्यक्रमों को चुना है।
सोमवार शाम छह बजे तक दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दाखिले के पहले चरण में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कुल 85,853 छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में स्नातक की कुल 71 हजार सीटें हैं।
इस साल पहले चरण के दाखिले के बाद अभी तक 62,008 छात्रों ने फीस जमा कराकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में अपना दाखिला पक्का करा लिया है, जिसमें से 53 फीसदी छात्राएं हैं। वहीं 12,733 छात्रों ने अपना दाखिला 'फ्रीज' (सीट पक्की करना) कर दिया है और 40,701 छात्रों ने पाठ्यक्रमों और कॉलेजों में ‘अपग्रेड’ का विकल्प चुना है।
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीटों का आवंटन सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस)- यूजी-2023 के तहत किया गया है।
विश्वविद्यालय ने बताया कि अब ‘नार्थ कैंपस’ के कॉलेजों में ही कुछ सीटें खाली बची हैं।
आंकड़ों के मुताबिक शीर्ष पांच कॉलेज जिनमें सबसे ज्यादा दाखिले हुए, वे हैं दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)