देश की खबरें | बिजली के दामों में वृद्धि को लेकर भाजपा की दिल्ली इकाई ने आप सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 12 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर में बिजली के दाम में वृद्धि को लेकर दिल्ली सचिवालय के निकट आप सरकार के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए बिजली के प्रति यूनिट दाम को छेड़े बिना बिजली खरीद समायोजन शुल्क (पीपीएसी) बढ़ा दिया है।

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली में पीपीएसी का प्रावधान लेकर आए थे।

उन्होंने कहा कि 2015 में पीपीएसी सिर्फ 1.7 प्रतिशत था और अब यह 46 प्रतिशत हो गया है।

बिजली खरीद लागत में होने वाले उतार-चढ़ाव के मद्देनजर बिजली कंपनियां पीपीएसी अधिभार लगाती हैं।

प्रदर्शनकारियों ने आईटीओ स्थित शहीदी पार्क से दिल्ली सचिवालय की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस अवरोधक पार करने की कोशिश कर रहे सचदेवा समेत कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।

इससे पहले, बिजली मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि भाजपा बिजली दरों में बढ़ोतरी के बारे में अफवाह फैला रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)