नयी दिल्ली, 15 अप्रैल दिल्ली के पीरागढ़ी ट्रक मार्केट के पीछे कूड़ा फेंकने वाली जगह पर मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम दो वाहन जलकर खाक हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें अपराह्न 3.46 बजे आग लगने की सूचना मिली। हमने तुरंत दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा।’’
उन्होंने बताया, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन शीतलन अभियान अभी भी जारी है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’’
अधिकारी ने बताया कि उस बड़े क्षेत्र में आग लगी थी, जहां विभिन्न कारखानों से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ प्रतिदिन फेंका जाता है।
उन्होंने बताया, ‘‘मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों ने हमें बताया कि आग लगने से दो वाहन जलकर राख हो गए। हमने पुलिस को सूचित कर दिया है और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।’’
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में घटनास्थल से धुएं का काला घना गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है। पश्चिम विहार पुलिस थाने की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गईं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY