
नयी दिल्ली, दो अप्रैल दिल्ली के द्वारका में दुकान में कथित सेंधमारी कर आठ लाख रुपये की चोरी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मनोज कुमार (34) और अशोक कुमार (39) को पुलिस दल ने दुकान में सेंधमारी और नकदी चोरी में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मनोज ने अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी को मोबाइल फोन उपहार में देने के लिए इस अपराध को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, चोरी की यह घटना 21 और 22 मार्च की मध्य रात्रि को ककरोला इलाके में हुई और शिकायत के बाद पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिससे अपराध में इस्तेमाल की गई टैक्सी की पहचान हो गई।
द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित सिंह ने एक बयान में बताया कि पुलिस ने सबसे पहले 28 मार्च को अशोक को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से सेंधमारी में प्रयुक्त उपकरण और अपराध में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई। उसके साथी मनोज को दो दिन बाद बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान मनोज ने बताया कि वह अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर महंगा तोहफा देना चाहता था, लेकिन उसके पास रुपये नहीं थे और उसने अशोक के साथ मिलकर बड़ी चोरी की।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा और उनके खिलाफ चोरी समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं।
डीसीपी ने कहा, ‘‘उनकी हालिया गिरफ्तारी से मोहन गार्डन, बिंदापुर और उत्तम नगर सहित विभिन्न थानों में लंबित 12 मामलों को सुलझाने में मदद मिली है। पुलिस ने चोरी की गई रकम, चोरी किए गए दो मोबाइल फोन और लूटी गई नकदी से खरीदे गए अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)