देश की खबरें | दिल्ली : किराएदार के बेटे का अपहरण करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर पुलिस ने मंगलवार को एक महिला को अपने किरायेदार के तीन वर्षीय बेटे का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार महिला के भाई और भाभी एक बेटा चाहते थे और उनके लिए ही महिला ने बच्चे का अपहरण किया। उन्होंने बताया कि बच्चे को रविवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बरामद किया गया और बाद में उसे परिवार को सौंप दिया गया।

पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय मकान मालकिन के अलावा उसकी भाभी (26), उसके भाई (32) को भी गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि मामले में मकान मालकिन के 16 वर्षीय बेटे को हिरासत में लिया गया है।

बच्चे के पिता ने बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत चार अक्टूबर को कमला मार्केट थाने में दर्ज कराई। इसके बाद यह मामला सामने आया

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था और रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर एक व्यक्ति बच्चे के साथ गांधी मार्केट की ओर जाता हुआ दिखाई दिया।

बाद में पता चला कि वह एक किशोर है और उसे पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि किशोर की मां ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी भाभी की दो बेटियां हैं और वह एक बेटा चाहती थी, जिसके कारण उसने अपने बेटे से किरायेदार के बच्चे को उनके (भाई और भाभी) पास ले जाने को कहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)