देश की खबरें | दिल्ली: चोरी के मोबाइल फोनों की बांग्लादेश में तस्करी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 16 सितंबर दिल्ली पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन की बांग्लादेश में तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी से दिल्ली में दर्ज चोरी के 10 मामलों का खुलासा हुआ है और उनके कब्जे से 60 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोरजेन हुसैन (35), मिठू शेख (28) और मोहम्मद आशिक (26) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला है कि चोरी किए गए मोबाइल फोन भारत से बाहर बांग्लादेश जैसे देशों में तस्करी किए जा रहे थे जहां इन मोबाइल फोन को अवैध तरीके से बेच दिया जाता था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राकेश पावरिया ने बताया, "एक गुप्त सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध मोरजेन हुसैन, मिठू शेख और आशिक बड़ी संख्या में चोरी के मोबाइल फोन ले जा रहे हैं। एक टीम गठित करके उन्हें न्यू सीमापुरी इलाके में एक किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया।"

पुलिस ने बताया कि आरोपी हुसैन को एनआईए ने भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए पाकिस्तान से 500 और 1000 रुपये के नकली भारतीय नोटों की तस्करी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था और जेल से बाहर आने के बाद उसने कथित तौर पर चोरी के मोबाइल फोन का कारोबार शुरू कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)