Delhi: किराएदार ने मकान मालिक की हत्या की, शव के साथ सेल्फी ली
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक किराएदार ने अपने मकान मालिक की कथित तौर पर हत्या कर दी और शव के साथ सेल्फी लेने के बाद सामान लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 20 अगस्त : उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक किराएदार ने अपने मकान मालिक की कथित तौर पर हत्या कर दी और शव के साथ सेल्फी लेने के बाद सामान लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय आरोपी पंकज कुमार सहनी बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. गिरफ्तारी से बचने के लिए सहनी ने मेट्रो में यात्रा की और नयी दिल्ली से हरियाणा के रोहतक के लिए ट्रेन में सवार हुआ. मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र में आरोपी की मौजूदगी की जानकारी मिली और लगभग 250 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हत्या के संबंध में 10 अगस्त को सुबह 6.41 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है और उसके सिर से खून बह रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले जगदीश (32) ने कहा कि वह मंगोलपुरी में अपने घर के भूतल पर रहता है और उसके पिता सुरेश का कमरा पहली मंजिल पर है. पुलिस ने कहा कि जगदीश के मुताबिक उसके पिता चार दिन पहले सहनी के साथ आए थे और उसे अनाथ बताकर उसका परिचय कराया और इच्छा जताई कि दूसरी मंजिल पर रहने के लिए कमरा दे दिया जाए. पुलिस ने कहा कि उन्होंने सहनी को अपने घर पर रहने दिया. यह भी पढ़ें : उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र एटीएस को गोविंद पानसरे हत्याकांड की प्रगति रिपोर्ट सौंपने को कहा
नौ अगस्त की शाम को सहनी नशे की हालत में घर लौटा. उसके और सुरेश के बीच कहासुनी हो गई. अधिकारी ने कहा कि बाद में मामला तब शांत हुआ जब सहनी ने सुरेश और जगदीश से माफी मांगी. अधिकारी ने कहा कि सहनी ने 10 अगस्त की तड़के जगदीश को फोन किया और उन्हें बताया कि वह रात करीब 11 बजे उनके घर से निकल गया था क्योंकि सुरेश ने उसके खिलाफ अभद्र शब्दों और गंदी का इस्तेमाल किया जिसे वह सहन नहीं कर सका. सहनी इस पर जोर से हंसने लगा.