देश की खबरें | दिल्ली में तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया; अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 सिंतबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को शुष्क मौसम रहने की वजह से पारा थोड़ा बढ़ गया और अगले हफ्ते महानगर में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

यह भी पढ़े | कांग्रेस का तंज, कहा- कोरोना के खिलाफ BJP की “सुनियोजित” लड़ाई रोज के एक लाख केस तक पहुंच गई: 13 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

आर्द्रता का स्तर 52 से 86 प्रतिशत के बीच रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर में अब तक 74 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े | Hindi Diwas 2020: हिंदी दिवस विशेष पर जानें हिंदी से जुड़ी खास बातें.

सफदरजंग वेधशाला ने इस महीने अब तक 80.3 मिलीमीटर के सामान्य स्तर के मुकाबले सिर्फ 20.9 मिमी बारिश दर्ज की है, जबकि लोधी रोड मौसम केंद्र ने 80.3 मिमी के सामान्य स्तर के मुकाबले केवल 18.5 मिमी बारिश दर्ज किया है।

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, पालम मौसम केंद्र ने 50 साल के औसत 80.9 मिमी के मुकाबले 30.3 मिमी बारिश दर्ज की है।

दिल्ली में इस साल अगस्त में 237 मिमी बारिश हुई, जो सात साल में सबसे अधिक है।

कुल मिलाकर, एक जून को मानसून का मौसम शुरू होने के बाद से महानगर में 596.4 मिमी सामान्य बारिश के मुकाबले 576.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

आईएमडी ने यह भी कहा है कि मानसून के दिल्ली में लंबे समय तक रहने की संभावना है और इसके अक्टूबर के शुरुआती दिनों में लौटने का अनुमान है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)