नयी दिल्ली, 10 जून दिल्ली पुलिस के 56 वर्षीय एक सहायक उपनिरीक्षक ने बुधवार को यहां थाने में कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि हरेंद्र शाहदरा जिले की पीसीआर इकाई में 2018 से तैनात थे।
यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच बड़ी खबर, लॉकडाउन में भारतीय युवाओं में बेरोजगारी बढ़ी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे हरेंद्र कृष्ण नगर थाने के ड्यूटी अधिकारी के कक्ष में गए और दूसरे एएसई की पिस्तौल को इस बहाने से ले गए कि वह इसे साफ करने ले जा रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि फिर वह बैरक में गए और खुद को सीने में गोली मार ली।
यह भी पढ़े | नोएडा में छह पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित.
पुलिस ने बताया कि हरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रहते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY