25 मजदूरों को लेकर मध्यप्रदेश जा रहे ट्रक को दिल्ली पुलिस ने जब्त किया
जमात

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल लॉकडाउन का उल्लंघन कर सात नाबालिगों समेत 25 मजदूरों को लेकर मध्यप्रदेश के छतरपुर जा रहे एक ट्रक को दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में जब्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि चालक ओम प्रकाश (48) और सहायक मनोज (27) को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मजदूरों को आश्रय गृह में भेज दिया गया है।

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘चालक और उसके सहायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और महामारी रोग अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रक को भी जब्त किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि ट्रक को साउथ एक्सटेंशन के पास बनी जांच चौकी पर शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे रोका गया और जांच में पाया गया कि 25 लोग ट्रक में अपने सामान के साथ सोए या बैठे हैं।

ठाकुर ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि चालक और सहायक सहित सभी 27 लोग मध्यप्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ये मजदूर नरेला, बवाना, रिठाला और इंदिरा गांधी कैंप लोदी रोड रहते थे। वे अपने-अपने इलाके में दिहाड़ी श्रमिक के तौर पर काम करते थे।’’

ठाकुर के मुताबिक मजदूरों ने बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली कि उनके गृहनगर छतरपुर से सामान लेकर ट्रक आया है और वापसी में खाली जाएगा तब उन्होंने ट्रक चालक से संपर्क किया। मजदूरों के मुताबिक ट्रक चालक ने एक-एक हजार रुपये में मजदूरों को छतरपुर पहुंचाने की बात कही।

उपायुक्त ने बताया कि नौ लोग नरेला और छह लोग करनाल बाइपास से ट्रक पर सवार हुए। इसके बाद चालक सफदरजंग और एम्स अस्पताल के पास दस लोगों को लेने के लिए रिंग रोड के रास्ते आ रहा था।

उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों को फतेहपुर बेरी के आश्रय गृह भेज दिया गया है।

इस बीच, दक्षिण दिल्ली के संगम विहार में पुलिस को सूचना मिली कि प्रवासी मजदूरों के 20 परिवार के पास राशन खत्म हो गया है और वे दिल्ली से जाने की योजना बना रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि परिवारों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की गई है और अनाज मुहैया कराया गया एवं किराए के मकान में ही रहने के लिए मनाया गया। पुलिस ने परिवार को आपात स्थिति में संपर्क करने को कहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)