Delhi Police Raids Newsclick Office: न्यूजक्लिक के ऑफिस और पत्रकार अभिसार शर्मा समेत कई अन्य जर्नलिस्ट के घर दिल्ली पुलिस की रेड, जब्त किए गए मोबाइल-लैपटॉप
(Photo Credits Twitter)

Delhi Police Raids Newsclick Office: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार सुबह छापेमारी की. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले भी समाचार पोर्टल के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे. यह भी पढ़ें: Delhi Police Raid on Journalist Abhisar Sharma Home: न्यूज न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकार अभिसार शर्मा और कई जर्नलिस्ट के घर दिल्ली पुलिस की रेड, जब्त किए गए मोबाइल-लैपटॉप

विशेष प्रकोष्ठ केंद्रीय एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर छापे मार रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ‘न्यूजक्लिक’ के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा’ (किसी कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किसी दूसरे उपकरण में स्थानांतरित किया गया डेटा) बरामद किया.

Video:

उन्होंने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने एक नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची. मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया.’’